Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नाका लगाकर वाहनों के काटे चालान; आप भी जान लीजिए नियम

    स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी दोपहिया वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया के आज नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग और बुलेट से पटाखे चलाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई है तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नाका लगाकर वाहनों के काटे चालान। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, शाहपुरकंडी। शाहपुरकंडी पुलिस ने थाना प्रभारी शाहपुरकंडी सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर की देखरेख में शाहपुरकंडी स्थित पेस्को सिक्योरिटी चेक पोस्ट नंबर दो पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे।

    इस मौके पर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि एसएसपी पठानकोट के दिशा निर्देशों के अनुसार संवेदनशील चौराहों पर नाकेबंदी कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि देखने में आ रहा था कि कुछ दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट एवं ट्रिपल राइडिंग करते हुए वाहन चला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी दोपहिया वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया के आज नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट ,ट्रिपल राइडिंग और बुलेट से पटाखे चलाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई है तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए है।

    उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा के सभी लोग पुलिस का सहयोग करते हुए अपने वाहनों के कागजात साथ रखें तथा दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं एवं ट्रिपल राइडिंग ना करें। चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।

    उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजनों से भी अपील करते हुए कहा कि वह 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मौके पर वाहन के कागजात मौजूद नहीं है तो वह अपने कागजात भारत सरकार की डिजिलॉकर एप पर भी दिखा सकते है।

    उसके लिए यह भी जरूरी है कि डिजिलॉकर एप में उस व्यक्ति के नाम का अपना अकाउंट बना हो किसी अन्य अकाउंट में दिखाए जाने वाले कागजात वैलिड नहीं होंगे। उन्होंने आरबीएम लेकर आ रहे टिप्पर चालकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी टिप्पर चालक ओवर स्पीड चलता तथा बाजार एवं भीड़ वाले स्थान पर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हुए गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।