कंगना रनौत को किसान आंदोलन में बुजुर्ग पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, बठिंडा की अदालत ने फिर भेजा समन
बठिंडा अदालत ने भाजपा सांसद कंगना रनौत को किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग किसान महिंदर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फिर से समन जारी किया है। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कंगना को जल्द अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग किसान महिंदर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा सांसद कंगना रनौत को बठिंडा की अदालत ने फिर से समन जारी किया है।
इस केस की अगली सुनवाईं अब 29 सितंबर को होगी। महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कंगना रनौत को समन जारी किए गए थे। लेकिन उन समन को किसी ने हासिल नही किया।
इसके बाद सोमवार को कोर्ट ने एसएसपी के माध्यम से कंगना के नाम पर दोबारा समन जारी किए हैं। एडवोकेट बहनीवाल ने कहा कि कोर्ट ने इस 'मामले को गंभीरता से लिया है और कंगना को जल्द अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।
बुजुर्ग किसान महिंदर कौर पर की थी टिप्पणी
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल बहादुरगढ़ जंडियां गांव की बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की दादी बताकर अपमानजनक रिप्पणी की थी। इसके बाद महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था।
एडवोकेट रघुवीर ने बताया कि वे जल्द ही अदालत में एक अर्जी दाखिल करेंगे, जिसमें यह मांग की जाएगी कि कंगना रनौत को विदेश जाने से रोका जाए। इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि वह कानूनी प्रक्रिया से भाग न सकें।
गौरतलब है कि किसान महिंदर कौर पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले को रद करने की मांग करते हुए कंगना ने पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में यचिका दायर की थी। फिर सुप्रीम कोर्ट
में अपील की थी। लेकिन उन्हें कहीं से भी कोई राहत नहीं मिली।
बठिंडा कोर्ट में फिर हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद अब बठिंडा कोर्ट में इस मामले की सुनवाई फिर से शुरू हो गई है। किसान संगठनों और समाजसेवियों ने इस मामले को गंभीरता से लेने और जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।
उनका कहना है कि कंगना रनौत ने जिस तरह एक बुजुर्ग महिला किसान का अपमान किया हैं, वह बेहद निंदनीय है और उन्हें कानून का सामना करना ही होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।