Punjab Crime: कमल कौर भाभी मर्डर मामले में दोषी साबित हुए आरोपी, इंफ्लुएंसर का गला घोंटकर की थी हत्या
बठिंडा में कमल कौर भाभी हत्याकांड में अदालत ने जसप्रीत सिंह और निमरत प्रीत कौर के खिलाफ आरोप तय किए। दोनों ने आरोपों से इनकार किया है। मामले में दो अन्य आरोपी, अमृतपाल सिंह और रणजीत सिंह, अभी भी फरार हैं; अमृतपाल के यूएई भागने की आशंका है। एक अज्ञात व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

कमल कौर फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बहुचर्चित कमल कौर भाभी कत्ल मामले में अदालत ने दो आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस केस में जसप्रीत सिंह और निमरत प्रीत कौर के खिलाफ चालान पेश होने के बाद अदालत ने आज दोनों को दोषी ठहराते हुए केस चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि दोनों आरोपियों ने अदालत में दोषों से इनकार करते हुए अपने बचाव में ट्रायल चलाने की अपील की है।
इस बीच, मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरो और रणजीत सिंह अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह भारत से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) भाग गया है, जबकि रणजीत सिंह की लोकेशन का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, इस हत्याकांड में एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान अभी बाकी है, जिसकी भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस टीम इस दिशा में जांच तेज कर चुकी है।
गौरतलब है कि कमल कौर भाभी की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। आर पुलिस ने लंबी जांच के बाद चार मुख्य आरोपियों के खिलाफ चालान अदालत में दाखिल किया था। अब मामले की सुनवाई अगले चरण में पहुंचेगी, जिसमें अदालत गवाहों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।
प्रमोशन करवाने का बनाया था बहाना
घटना को लेकर एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया था कि जांच के दौरान पता चला कि अमृतपाल सिंह मेहरू जोकि 8 जून, 2025 को कमल कौर के घर गया था, लेकिन कमल घर पर नहीं थी, इस कारण वापस चला गया।
वहीं, 9 जून 2025 को कार की प्रमोशन करवाने के बहाने आरोपित जसप्रीत सिंह निवासी धुरकोट टाहली वाला चौक, गांव मेहरों, जिला मोगा और निमरतजीत सिंह निवासी पेटी रोड, हरिके पतन जिला तरनतारन कमल कौर को लेकर बठिंडा लेकर आए। जिसके बाद आरोपियों ने कमल कौर का गला दबाकर हत्या कर दी और खुद फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।