Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर निकाला जुलूस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 09:55 PM (IST)

    इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जामा मस्जिद किक्कर बाजार से जुलूस निकाला गया।

    Hero Image
    हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर निकाला जुलूस

    संस, बठिडा: इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जामा मस्जिद किक्कर बाजार के जिला इमाम हाजी रिमजान मौलवी की अगुवाई में ईदगाह से मुहमद-ए-जुलूस निकाला गया, जो सिरकी बाजार, फायर ब्रिगेड वौक, हनुमान चौक, बस स्टैंड से होते हुए हाजी रतन दरगाह पर समाप्त हुआ। इस मौके पर जिला इमाम रिमजान ने पंजाब व देश की तरक्की के लिए अरदास की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमजान मौलवी ने कहा कि पैगम्बर साहब बचपन से ही अल्लाह की इबादत में लीन रहते थे। वे कई-कई दिनों तक मक्का की एक पहाड़ी पर, जिसे अबलुन नूर कहते हैं, इबादत किया करते थे। चालीस वर्ष की अवस्था में उन्हें अल्लाह की ओर से संदेश प्राप्त हुआ। अल्लाह ने फरमाया- श्ये सब संसार सूर्य, चांद, सितारे मैंने पैदा किए हैं। मुझे हमेशा याद करो। मैं केवल एक हूं। मेरा कोई मानी-सानी नहीं है। लोगों को समझाओ। हजरत मोहम्मद साहब ने ऐसा करने का अल्लाह को वचन दिया। तभी से उन्हें नुबुवत प्राप्त हुई। मास्टर खान ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब ने खुदा के हुक्म से जिस धर्म को चलाया, वह इस्लाम कहलाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है खुदा के हुक्म पर झुकना। इस्लाम का मूल मंत्र है- ला ईलाहा ईल्लला मोहम्मदन-रसूलल्लाह जो कलमा कहलाता हैं। इसका अर्थ है- अल्लाह सिर्फ एक है, दूसरा कोई नहीं। मोहम्मद साहब उसके सच्चे रसूल हैं।

    मास्टर खान ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहिब का संदेश था कि आपसी भाईचारा बना कर रखें। इस दौरान प्रधान मोहम्मद रफीक, युसुफ खान, तलवंडी साबो के प्रधान बलवीर, सलाम प्रधान, हसन व भीखी से बुखारी साहिब भी शामिल थे। वहीं कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल, चेयरमैन केके अग्रवाल, जिला प्रधान अरूण वधावन नगर निगम मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान समेत कांग्रेस लीडरशिप ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम भाईचारे को बधाई दी।