Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Accident: बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; दो लोगों की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 12:16 PM (IST)

    Bathinda Accident बठिंडा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही अन्‍य दो गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए हैं। जानक ...और पढ़ें

    Hero Image
    बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बीती देर रात माल रोड पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार डिवाइडर से टकराने के बाद यूनिपोल के साथ टकरा गई। जिस में पंजाब के रिटायर्ड एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों के भांजे अमोलवीर समेत राजन जस्सल की मौत हो गई और संकेत एवं रिधम गंभीर रूप में घायल हो गए। जिनका उपचार एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। चारों युवक आदेश यूनिर्वसिटी में पढ़ाई करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी का संतलुन बिगड़ने से हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार अमोलवीर सिंह अपने दोस्त राजन जस्सल, संकेत, रिधम के साथ शुक्रवार देर रात को माल रोड पर अपनी होंडा सिटी कार में तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सबसे पहले डिवाइडर में जा टकराई। उसके बाद जब गाड़ी नहीं रुकी तो गाड़ी सीधे यूनिपोल के साथ जा टकराई।

    यह भी पढ़ें: Bathinda Loot: दिन दहाड़े एडवोकेट के घर में हुई चोरी, लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहने उड़ा ले गए चोर

    ड्राइवर साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त

    टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी की ड्राइवर साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई और ड्राइवर सीट एवं आगे की दूसरी सीट पर बैठे अमोलवीर सिंह ढिल्लों और राजन जस्सल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार की पिछली सीट पर बैठे संकेत एवं रिधम इस हादसे में गंभीर घायल हो गए।

    घटना की सूचने मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर उनका उपचार चल रहा। वहीं दोनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

    यह भी पढ़ें: बठिंडा में नशा तस्करी का भंडाफोड़, 20 KG नशीला पदार्थ सहित दर्जन शराब की बोतलें बरामद; तीन आरोपी गिरफ्तार

    कार एक्सीडेंट में मारे गए युवकों की पहचान

    1.) राजन जस्सल निवासी होशियारपुर

    2.) अमनदीप सिंह निवासी बटाला

    घायलों की पहचान

    3.) रिदम वसन निवासी लुधियाना जिसे आदेश अस्पताल रैफर कर दिया गया था।

    4.) साकेत निवासी लुधियाना (मामूली घायल)