सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री की सुनवाई टली, परिवार ने जताया था कड़ा एतराज
मानसा में सिद्धू मूसेवाला पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की सुनवाई वकीलों की हड़ताल के कारण स्थगित कर दी गई। मूसेवाला के परिवार ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी और इसकी रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की थी। बीबीसी ने जवाब दाखिल कर दिया है अब मूसेवाला के पिता को जवाब देना है। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी।

संवाद सहयोगी, मानसा। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर बीबीसी की ओर से बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म की सुनवाई शनिवार को वकीलों की हड़ताल के चलते स्थगित कर दी गई है। अदालत अब इस मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को करेगी।
उल्लेखनीय है कि मूसेवाला के परिवार ने इस डाक्यूमेंट्री पर कड़ा एतराज जताया था। परिवार ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए मुंबई के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था और स्थानीय अदालत में भी याचिका दायर की थी।
बीबीसी ने अदालत में अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है, जबकि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अब अपना जवाब दाखिल करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।