Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में लड़की ने गांव के लड़के से किया प्रेम विवाह, दुखी दादी ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    बठिंडा के गांव सेखू में एक लड़की के प्रेम विवाह से आहत होकर उसकी दादी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लड़की सुखप्रीत कौर और उसके पति लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिन्होंने परिवार की सहमति के बिना शादी की। लड़की की मां के अनुसार परिवार को यह रिश्ता अपमानजनक लगता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    बठिंडा में प्रेम विवाह से आहत दादी ने की आत्महत्या। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव सेखू में एक लड़की ने अपने ही गांव के लड़के से प्रेम विवाह कर लिया, जिससे आहत होकर उसकी दादी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर पोती सुखप्रीत कौर व उसके पति लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखप्रीत कौर व लवप्रीत सिंह ने बिना परिवार की सहमति के घर से भागकर शादी की। अब दोनों गांव से बाहर पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। लड़की के परिवार को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था, क्योंकि वे इसे अपमानजनक मानते थे।

    लवप्रीत बठिंडा के एक संस्थान में बीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि सुखप्रीत कौर सैलून का काम सीखने के लिए रोज बठिंडा आती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम हो गया।

    पुलिस को दिए गए बयान में लड़की की मां कुलविंदर कौर ने बताया कि उसकी बेटी ने परिवार की सहमति के बिना लवप्रीत से शादी की जिसके कारण उसकी 60 वर्षीय दादी जसमेल कौर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपित गांव में नहीं हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।