ठेकेदार से नाराज पीआरटीसी कर्मी ही बस चुराकर 200 लीटर डीजल निकाला
बठिडा के बस स्टैंड पर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है।
जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा के बस स्टैंड पर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। इसका फायदा उठाकर कोई भी शरारती तत्व किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। गत दिनों एक व्यक्ति बठिडा पीआरटीसी के डिपो से बस चोरी कर ले जाता है और उसमें करीब 200 लीटर डीजल चोरी करने के बाद उसे दाना मंडी में छोड़कर फरार हो गया। चोरी हुई बस को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है और चोरी करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद पीआरटीसी वर्कशॉप व बस स्टैंड की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बठिडा बस स्टैंड में प्रतिदिन सरकारी व प्राइवेट कंपनियों की 100 से ज्यादा बसें खड़ी होती है, जबकि स्टैंड के भीतर पीआरटीसी की वर्कशॉप के अलावा पेट्रोल पंप भी है। मामला केवल बस चोरी होने का नहीं हैं, बल्कि इसके साथ बस स्टैंड से प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा के साथ भी जुड़ा है। असामाजिक तत्व इस बड़ी लापरवाही का किसी भी समय फायदा उठाकर बसों में संदिग्ध बिस्फोटक सामाग्री रखकर या फिर बसों से छेड़खानी कर किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। इसमें हैरानी वाली बात है कि बस स्टैंड में अपने सुरक्षा कर्मचारी भी है, लेकिन उनकी तरफ से रात के समय बसों व स्टैंड की सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती जा रही है। रात 10 बजे के बाद बस स्टैंड के अंदर कोई भी बस नहीं आती हैं, इसके बावजूद मुख्य गेट को बंद करने का कोई इंतजाम नहीं है।
बस स्टैंड पुलिस चौंकी को शिकायत देकर बस ड्राइवर मनदीप सिंह निवासी बठिडा ने बताया कि पीआरटीसी बठिडा डिपो की किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बस नंबर पीबी-11सीएफ 9521 में बतौर ड्राइवर तैनात है। बीती 19 दिसंबर की रात को वह अपनी बस रूट से वापिस आने के बाद बठिडा पीआरटीसी डिपो के अंदर खड़ी कर अपने घर चला गया था। जिसके बाद कोई अज्ञात व्यक्ति से डिपो के अंदर से बस चोरी कर ले गया, जिसका पता अगली सुबह 20 दिसंबर को पता चला, जब वह बस लेने के लिए आया और देखा कि बस गायब थी। इसके बाद उसने बस गायब होने की जानकारी पीआरटीसी प्रबंधकों के अलावा पुलिस को दी। इसके बाद बस की तलाश शुरू की गई और बस दाना मंडी से लावारिस हालात में बरामद कर ली गई, जबकि बस से करीब 200 लीटर डीजल चोरी था। उन्होंने बताया कि जब चोरी की जांच की गई, तो पता चला कि बस को आरोपित सुखजीत सिंह निवासी नजदीक सरकारी स्कूल गांव सिवियां चोरी करके ले गया था। चोरी करने वाला व्यक्ति भी पीआरटीसी की किलोमीटर स्कीम का कर्मचारी है। उसका बस ठेकेदार के साथ विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते उसने यह बस चोरी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपित व्यक्ति से मामले की पूछताछ कर रही है। बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए हैं आदेश पीआरटीसी डिपो के जीएम रमन शर्मा का कहना है कि उन्होंने बस स्टैंड की सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। वही सुरक्षा कर्मचारियों से भी जवाबतलबी की है। इसमें बस स्टैंड का प्रमुख गेट सही करवाकर उसे रात के समय बंद करने व वहां हर समय सुरक्षा कर्मी तैनात करने की हिदायत भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।