Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर वेबिनार करवाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 05:19 PM (IST)

    सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर वेबिनार करवाया

    संस, बठिडा : सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में स्थापित बाबा सतगुरु राम सिंह चेयर द्वारा कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रो. हरपाल सिंह पन्नू थे। कार्यक्रम के आरंभ में बाबा सतगुरु राम सिंह जी चेयर के चेयर प्रो. कुलदीप सिंह ने अभिनंदन करते हुए साझा किया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार करने और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा का संदेश फैलाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की लंबी दूरी की यात्राएं की। उन्होंने कहा कि नौवें सिख गुरु द्वारा दिए उपदेश हर समय के लिए प्रासंगिक हैं। मुख्य वक्ता प्रो. हरपाल सिंह पन्नू ने त्याग मल के प्रारंभिक जीवन के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि करतारपुर में मुगलों के खिलाफ लड़ाई में उनकी वीरता और युद्ध कौशल से प्रभावित होकर श्री गुरु हरगोबिद जी ने उन्हें तेग बहादुर का नाम दिया था। उन्होंने माखन शाह लुबाना द्वारा बाबा बकाला में नौवें गुरु को खोजने की घटना को पंजाब, भारत और मानवता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में रेखांकित किया। श्री गुरु तेग बहादुर को मुगल उत्पीड़न से हिदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा और समाज को अन्याय एवं क्रूरता से बचाने के लिए उनके द्वारा दिए बहादुर बलिदान के लिए हिद दी चादर के रूप में जाना जाता है। सीयूपीबी के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने श्रद्धेय श्री गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डा. अश्वनी कुमार ने ने कार्यक्रम के दौरान समन्वय किया। अंत में डा. विकास राठी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें