Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Central Jail में बंद गैंगस्टरों ने फिर शुरू की भूख हड़ताल, सेल में TV लगाने की कर रहे हैं मांग

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 06:39 PM (IST)

    गैंगस्टरों की भूख हड़ताल को देखते हुए सेहत विभाग की तरफ से डॉक्टरों की विशेष टीम की ड्यूटी जेल में लगाई गई है ताकि हड़ताल के कारण किसी भी गैंगस्टर की हालत बिगड़ती है तो उसका समय पर इलाज किया जा सके।

    Hero Image
    बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टरों ने फिर शुरू की भूख हड़ताल।

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। बीस दिन के बाद सेंट्रल जेल बठिंडा में बंद गैंगस्टर दूसरी बार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इससे पहले, गैंगस्टरों ने 11 मई को भूख हड़ताल शुरू की थी, जोकि लगातार चार दिन तक चली थी। उस समय बठिंडा एडीसी ने जेल परिसर में पहुंचकर भूख हड़ताल कर रहे गैंगस्टरों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी इस मांग को वह सरकार तक पहुंचेंगे और जल्द से जल्द उनकी मांग को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसी के आश्वासन के बाद सभी गैंगस्टरों ने अपनी भूख हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया और खाना खा लिया, लेकिन बीस दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हाई सिक्योरिटी सेल में सरकार व प्रशासन की तरफ से टीवी नहीं लगाया गया और अब गैंगस्टरों ने दोबारा से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

    वहीं, गैंगस्टरों की भूख हड़ताल को देखते हुए सेहत विभाग की तरफ से डॉक्टरों की विशेष टीम की ड्यूटी जेल में लगाई गई है, ताकि हड़ताल के कारण किसी भी गैंगस्टर की हालत बिगड़ती है, तो उसका समय पर इलाज किया जा सके। जेल सूत्रों की माने तो इस बार गैंगस्टरों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक वह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

    'जब तक मांग पूरी नहीं होगी, कुछ नहीं खाएंगे'

    गौरतलब है कि प्रदेश भर के विभिन्न गैंगस्टरों को केंद्रीय जेल बठिंडा की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। जेल में एलईडी समेत अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर कुछ गैंगस्टरों ने दूसरी बार शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर रखी है। जेल में बंद गैंगस्टरों ने रविवार दूसरे दिन भी जेल में भोजन नहीं खाया। गैंगस्टरों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वह कुछ नहीं खाएंगे।

    गैंगस्टर मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपने घर पर बात करने के लिए मोबाइल फोन की अनुमति दी जाए। उन्हें सुबह से शाम तक हर वक्त अलग सेल में रखा जाता है, लेकिन अब उन्हें आम कैदियों की तरह जेल में घूमने दिया जाए, इसलिए उन्हें जेल में सामान्य कैदियों और हवालतियों की तरह सुविधाएं पाने का अधिकार है।

    'जेल प्रशासन मानवाधिकार छीन रहा है'

    गैंगस्टरों का कहना है कि उन्हें जेल के नियमानुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उनका कहना है कि ऐसा कर जेल प्रशासन उनके मानवाधिकार छीन रहा है। सुबह से रात तक जेल प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती। कैदियों ने जेल अधिकारियों से टीवी की व्यवस्था करने बारे कहा, लेकिन जेल के हाई सिक्योरिटी होने के चलते उनकी सुनवाई नहीं की जा रही।

    कैदियों ने जेल अधिकारियों से उन्हें अपने खर्च पर टीवी लगवाने की मंजूरी मांगी है। यह भी कहा कि अगर किसी कैदी द्वारा इस सुविधा का दुरुपयोग किया जाए, तो उससे सुविधा वापस ले ली जाए। इससे वहां जेल में बंद कैदियों का टाइम पास हो जाता है। उल्लेखनीय है कि 50 कुख्तात गैंगस्टर बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसमें गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी इसी जेल में था, जिसे गुजरात पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई हुई है।