Bathinda Crime News: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 32 हजार रुपये की ठगी, तीन पर मामला दर्ज
Bathinda Crime News पीड़ित ने बताया कि वह आरोपित लोगों के झांसे में आ गया और उसने पैसे डबल करवाने के लिए आरोपितों को 32 हजार रुपये कैश दे दिए। जब उसने आरोपितों से तय दिनों के बाद अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया।

बठिंडा, जागरण संवाददाता। बठिंडा में एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है। जिले के गांव महिमा सरजा में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 32 हजार रुपये की ठगी की गई है। मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने आरोपित लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर दर्शन सिंह निवासी गांव महिमा सरजा ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को आरोपित जसवंत सिंह निवासी गांव महिमा सरकारी, ज्योति सिंह निवासी गांव अकलियां कलां और दिलवरप्रीत सिंह निवासी गांव हाकम सिंह वाला ने उसे झांसा कि उनके पास ऐसी स्कीम है, जिसमें कुछ ही दिनों में पैसे डबल हो जाते है। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपित लोगों के झांसे में आ गया और उसने पैसे डबल करवाने के लिए आरोपिेतों को 32 हजार रुपये कैश दे दिए। जब उसने आरोपितों से तय दिनों के बाद अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपितों ने उसके साथ ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोबिंदपुरा में हवाई फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
जिले के गांव गोबिंदपुरा में पुराने झगड़े की रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की। थाना कैंट पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शिकायत देकर कर्मजीत कौर निवासी गांव गोबिंदपुरा ने बताया कि बीती 28 अप्रैल को आरोपित गुरप्यार सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा ने उसके बेटे ज्ञान खान ने कहा कि उस पर नशे का केस दर्ज करवाया है। इस बात पर उसके साथ बहसबाजी की और बाद में उसके घर की तरफ आया। जब उसने शिकायतकर्ता को देख लिया, तो आरोपित ने अपनी बंदूक से हवाई फायर किए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
10 किलो भुक्की समेत दो गिरफ्तार
थाना संगत पुलिस ने गश्त के दौरान गांव पथराला से दो नशा तस्करों को 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ हरबंस सिंह के मुताबिक बीते दिन वह पुलिस टीम के साथ गांव पथराला में गश्त कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहे दो लोगों को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर आरोपित साधु सिंह और सुखपाल सिंह निवासी गांव पथराला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।