Bathinda News: कार और नकदी लूटने वाले चार गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तलवंडी साबो पुलिस ने नसीबपुरा गांव में एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी कार और 70 हजार रुपये लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित अवतार सिंह ने बताया था कि पैसे देने जाते समय कुछ लोगों ने उन्हें घेरा और लूटपाट की।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस ने तलवंडी साबो सब डिविजन के गांव नसीबपुरा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी कार और 70 हजार रुपये नकद लूटने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वाहन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मनवाला निवासी अवतार सिंह ने कल पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ वाहन में अपने रिश्तेदार को पैसे देने जा रहा था। जब वह गांव नसीबपुरा पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके वाहन को घेर लिया, उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 70,000 रुपये निकाल लिए।
कथित अपराधी उसके वाहन को लेकर मौके से फरार हो गए और उसने राहगीर से फोन छीनकर अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जिन्होंने उसे इलाज के लिए तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
तलवंडी साबो थाने के हवलदार रुपिंदर पाल सिंह ने पीड़ित के बयान के आधार पर अमरजीत सिंह अमना, गगनदीप सिंह निवासी नसीबपुरा व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जिसके बाद आरोपियों को आज गांव जीवन सिंह वाला से उनकी गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने बताया कि थाना तलवंडी साबो के प्रमुख यादविंदर सिंह ने आरोपियों को लसारा ड्रेन के पास गाड़ी से काबू किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों अमरजीत सिंह अमना नंबरदार, गगनदीप सिंह उर्फ परगट सिंह उर्फ बिल्ला, हरदीप सिंह उर्फ हनी व भोला सिंह निवासी नसीबपुरा को नामजद किया गया है और मौके से चोरी की गाड़ी बरामद कर ली गई है, जबकि लूटी गई रकम अभी बरामद नहीं हुई है। डीएसपी के अनुसार उक्त आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।