Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में कोरोना वायरस की दस्तक, संक्रमित पहले मरीज की हुई पहचान; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:54 PM (IST)

    बठिंडा जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है हालांकि संक्रमित युवती मानसा जिले से है। बुखार और खांसी से पीड़ित युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और युवती के संपर्क में आए लोगों की सूची बना रहा है।

    Hero Image
    बठिंड़ा में कोरोना की एंट्री (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पहचान हुई है। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित युवती मानसा जिले से संबंधित है। जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इससे पहले मानसा जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिले थे, जिनमें एक बच्ची और एक व्यक्ति शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती शुक्रवार को एक युवती अपना चेकअप करवाने के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल में आई थी। उक्त युवती बुखार और खांसी से पीड़ित थी। जब डॉक्टरों को शक हुआ, तो उन्होंने युवती का कोविड-19 टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा है।

    स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित युवती के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, ताकि उन पर नजर रखी जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित युवती और उसके संपर्क में आए लोगों को केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने को कहा है।

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उषा गोयल ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक युवती शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आई थी, लेकिन जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

    उन्होंने बताया कि युवती मानसा जिले की रहने वाली है। युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करने को कहा गया है।