Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhatinda News: भाईरूपा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच में जुटी पुलिस

    बठिंडा के गांव भाईरूपा में दो गुटों में फायरिंग हुई जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया। एक पक्ष के अनुसार चमकौर सिंह और जगजीत सिंह ने जगसीर सिंह से झगड़ा किया और हथियार छीन लिए। दूसरे मामले में गांव तियोगणा में जमीन विवाद को लेकर सुखमंदर सिंह के साथ मारपीट की गई जिसमे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    By Nitin Singla Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    गांव भाईरूपा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव भाईरूपा में झगड़ा उस समय हिंसक हो गया, जब दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई। हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पक्ष की पीड़िता गांव भाईरूपा निवासी कवलदीप कौर ने बताया कि आरोपित चमकौर सिंह, जगजीत सिंह का उसके पिता जगसीर सिंह के साथ झगड़ा हुआ था।

    सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हवाई फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि इस झगड़े में जगसीर सिंह ने अपनी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की, तो चमकौर सिंह और जगजीत सिंह ने उसका हथियार छीन लिया और फरार हो गए।

    उन्होंने बताया कि कंवलदीप कौर के बयानों के आधार पर आरोपित चमकौर सिंह और जगजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के चमकौर सिंह के बयानों के आधार पर जगसीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    इसी तरह मारपीट के एक अन्य मामले में थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गांव तियोगणा निवासी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    पुलिस को दर्ज करवाएं बयानों में गांव तियोण निवासी सुखमंदर सिंह ने बताया कि आरोपित जगसीर सिंह, जुगनप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी चाची उन्हें जमीन ठेके पर दे रही थी, जिसका आरोपित लोग विरोध कर रहा था।

    जिसके चलते उस पर हमला किया गया। सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।