Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब चुनाव: कांग्रेस प्रत्‍याश्‍ाी मनप्रीत बादल के चुनाव दफ्तर पर फायरिंग

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 10:17 AM (IST)

    बठिंडा शहरी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्‍याशी मनप्रीत बादल के चुनावी कार्यालय पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और पथराव किया। मनप्रीत ने इसके लिए अकाली दल को जिम्‍मेदार ठहराया है।

    पंजाब चुनाव: कांग्रेस प्रत्‍याश्‍ाी मनप्रीत बादल के चुनाव दफ्तर पर फायरिंग

    जेएनएन, बठिंडा। शहर में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल के चुनाव दफ्तर के बाहर फायरिंग और पथराव किया। इस दौरान हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए करीब तीन फायर किए। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने इस संबंध केस दर्ज कर लिया है। मनप्रीत बादल ने इस घटना को सत्ताधारी पार्टी शिअद की साजिश करार दिया है और चुनाव आयोग को इसकी लिखित शिकायत भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव में हिंसा की आशंका जताते हुए मनप्रीत बादल ने चुनाव आयोग को पत्र लिया है। पत्र में मनप्रीत बादल ने बताया कि उनका जनता नगर गली नंबर दो में कांग्रेस समर्थक चंद सिंह के घर में चुनाव दफ्तर है। सोमवार रात करीब ढाई बजे अज्ञात लोगों ने दफ्तर के बाहर आकर जमकर पथराव करते हुए गोलियां चलाईं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह वारदात सत्ताधारी पार्टी अकाली दल के गुंडों द्वारा अंजाम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: अमरिंदर ने कहा, पंजाब में और बुलाए जाएं केंद्रीय सुरक्षा बल

    बठिंडा शहरी क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की मांग

    मनप्रीत बादल ने चुनाव आयोग से बठिंडा शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती तथा गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार लाइसेंसी हथियार जमा न करवा पाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनियमितता बरतने के तहत उनके तबादले करने की मांग की है।

    पंजाब चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें