Punjab News: बठिंडा में तीन बेटियों के पिता ने की आत्महत्या, किसान पर था 10 लाख रुपये का कर्ज
बठिंडा के गांव गहरीभागी में कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली। जगसीर सिंह नामक किसान पर लगभग 9-10 लाख रुपये का कर्ज था जिसके कारण वह तनाव में था। मृतक किसान दो एकड़ जमीन का मालिक था और तीन बेटियों का पिता था। कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने कीटनाशक खाकर जान दे दी।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव गहरीभागी में तीन बेटियों के पिता द्वारा कर्ज के चलते आत्महत्या करने की खबर मिली है। गांव गहरी भागी के किसान जगसीर सिंह (50) ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक किसान एक छोटा ज़मींदार था, उसके पास सिर्फ़ दो एकड़ जमीन थी।
ग्रामीणों के अनुसार किसान को सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं से लिया गया लगभग 9-10 लाख रुपये का कर्ज चुकाना था, जिसके कारण वह हमेशा परेशान रहता था। मृतक किसान तीन बेटियों का पिता था। कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
पता चलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पत्नी सुखजीत कौर (40) और तीन बेटियों को छोड़ गया है।
गांव के सरपंच बलजीत सिंह, पूर्व सरपंच धर्म सिंह और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि परिवार का कर्ज माफ किया जाए और उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
किसी भी सरकार के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला नहीं रुका है। यहां तक कि किसानों की हितैषी कही जाने वाली मौजूदा सरकार भी किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला नहीं रोक पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।