बठिंडा में सड़क पार कर रहे शख्स को कार ने कुचला, मौके पर मौत
बठिंडा में आदेश अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे अमृतपाल सिंह नामक एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी गुरमीत कौर की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। आदेश अस्पताल के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक पैदल व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना कैंट पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर गुरमीत कौर निवासी गांव कराड़वाला ने बताया कि बीती 13 सितंबर को उसका पति अमृतपाल सिंह आदेश अस्पताल के पास पैदल ही सड़क क्रॉस कर रहे थे।
इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर सीएच-01सीई-2925 ने उसके पति को टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में उसके पति अमृतपाल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।