Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसान भी ले सकेंगे आयुष्मान योजना का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 09:42 PM (IST)

    आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ किसान भी ले सकते है।

    किसान भी ले सकेंगे आयुष्मान योजना का लाभ

    जासं, बठिडा : आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ किसान भी ले सकते है। वह भी 5 लाख रुपये का निशुल्क उपचार करवा सकते है। सरकार जरूरतमंद किसानों को भी इस योजना में शामिल कर लिया है। योजना के तहत किसान 2018 या 2019 के दौरान बेची कोई भी फसल का जे फार्म या गन्ना की तोल पर्ची लेकर संबंधित मार्केट कमेटी अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना में जिले के 40745 किसान परिवार को सूची में शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत संबंधित किसान तथा उस पर निर्भर परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये तक सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवाने के लिए सुविधा होगी। इसके लिए किसानों को ई कार्ड बनवा सकते है। राज्य हेल्थ एजेंसी की तरफ से संबंधित मार्केट कमेटी के दफ्तर में ई कार्ड जारी करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जिससे सभी किसान ई कार्ड प्राप्त करके इस स्कीम से पूर्ण तौर पर फायदा ले अगर फिर भी किसी किसान को किसी किस्म की इस स्कीम में लाभ लेने संबंधी समस्या आती है तो वह जिला मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मिल सकता है। आयुष्मान बीमा योजना के तहत बठिडा जिले के 2 लाख 30 हजार 234 परिवारों को इस स्कीम के तहत शामिल किया गया है। इसमें एसईसीसी के तहत 74063 परिवार, 105755 नीला कार्ड धारक परिवार, 6499 कंस्ट्रक्शन वर्कर, 40745 किसान परिवार और 3172 छोटे व्यापारियों को शामिल किया है। परिवार में हर सदस्य का अलग गोल्डन कार्ड बनेगा। मगर इस स्कीम के तहत रजिस्टर हुए परिवार को एक साल में 5 लाख तक की कैशलेस मेडिकल सुविधा मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें