Punjab News: बठिंडा में नकली ब्रांडेड जूतों का भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बठिंडा में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नई बस्ती में एक दुकान पर छापा मारा जहाँ एडिडास नाइकी जैसे मशहूर ब्रांड्स के नकली जूते बेचे जा रहे थे। मौके पर ही बड़ी संख्या में नकली जूते ज़ब्त किए गए। यह अवैध धंधा बठिंडा के साथ गिद्दड़बाहा में भी चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस नई बस्ती स्थित एक दुकान पर एक बड़ी कार्रवाई में कथित तौर पर एडिडास, नाइकी, रीबॉक, स्केचर्स समेत कई मशहूर ब्रांड्स के नकली जूतों की डुप्लीकेट कॉपी बेची जा रही थी।
पता चला है कि मशहूर कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मौके पर ही बड़ी संख्या में नकली जूते ज़ब्त करने की भी बात चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध धंधा सिर्फ़ बठिंडा में ही नहीं, बल्कि गिद्दड़बाहा इलाके में भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।
वहां भी कई गुप्त गोदामों में बड़ी कंपनियों के नकली जूते सप्लाई किए जा रहे थे। ये जूते सस्ते दामों पर बेचे जा रहे थे और ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था। थाना कुतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और तलाशी अभियान अभी जारी है।
गौरतलब है कि इस घोटाले से न केवल ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है, बल्कि सरकार को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नकली सामान की सप्लाई चेन तक पहुँचकर इस घोटाले को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।