नशीले पदार्थो की तस्करी करने पर दंपती समेत आठ काबू
जिला बठिडा के अलग-अलग थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी पर एक दंपती समेत आठ लोगों को काबू किया है।

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिला बठिडा के अलग-अलग थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी पर एक दंपती समेत आठ लोगों को काबू किया है। इनके पास से नशीली दवाएं व हेरोइन बरामद की गई है। एसटीएफ के सहायक थानेदार देसराज ने संतपुरा रोड पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर आठ नशीली शीशियां व 80 नशीली गोलियां बरामद की हैं। उक्त व्यक्ति की पहचान गांव बांडी के अमनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। थाना कोतवाली में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा सीआइए के एसआइ अवतार सिंह से रिग रोड से धोबियाना बस्ती के राजेश कुमार को काबू कर 13 नशीली शीशियां बरामद की हैं। उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा एसटीएफ में सहायक थानेदार बलजीत सिंह ने गांव गिलपत्ती के पास नाकाबंदी के दौरान दो एक्टिवा सवार युवकों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने थाना थर्मल में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिनकी पहचान गोनियाना मंडी के मनजीत सिंह व गांव जंडावाला के सुखचैन सिंह के तौर पर हुई है। इसी प्रकार थाना नथाना के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने गांव नथाना से दंपती को 240 नशे की गोलियों के साथ काबू किया है। उनकी पहचान नथाना वासी इंद्रजीत सिंह व शांति कौर के तौर पर हुई है। इसी प्रकार एंटी नारकोटिक सेल के सहायक थानेदार ने मौड़ मंडी से दो लोगों को काबू कर 3200 नशे की गोलियां बरामद की हैं। आरोपितों की पहचान गांव चनार्थल के नछत्तर सिंह व गांव तजोके के राजवीर सिंह के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ थाना मौड़ में केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।