बठिंडा में काल बना नशा, ओवरडोज से युवक की दर्दनाक मौत
बठिंडा के कोटफत्ता गांव में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। संदीप सिंह नामक युवक मोटरसाइकिल मैकेनिक था और दो साल से नशे का आदी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य सरकार के नशा मुक्ति प्रयासों के बावजूद गांवों में नशा आसानी से उपलब्ध है जिसके कारण युवाओं की मौतें हो रही हैं।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बेशक, राज्य सरकार और जिला प्रशासन राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन गांवों में अभी भी खुलेआम नशाा मिल रहा है। जिसके कारण आए दिन युवाओं की दिन-प्रतिदिन नशे के कारण मौत होने के मामले सामने आ रहे है।
ताजा मामला जिले के गांव कोटफत्ता में सामने आया है, जहां एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक नशा करने के बाद रात को अपने कमरे में जाकर सोय गया और उसकी मौत हो गई। जिसकी पहचान कोटफत्ता निवासी संदीप सिंह के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मोटरसाइकिल का मैकेनिक था।
उसके जीजा गुरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप पिछले दो वर्षों से नशा करने का आदी था। बीती रात को उसने नशा किया था। नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की मां नहीं है, जबकि घर में उसका एक बड़ा भाई और पिता है।
अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना कोटफत्ता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के परिजनों के बयानों पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।