Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: नशा तस्कर की 2.49 करोड़ की संपत्ति जब्त, 40 किलो हेरोइन के साथ हुआ था गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने 40 किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए नशा तस्कर लक्खा की 2 करोड़ 49 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है। एसएसपी अमनीत कौंडल की निगरानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों की गैर-कानूनी संपत्ति जब्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Bathinda News: नशा तस्कर की 2.49 करोड़ की संपत्ति जब्त। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। 40 किलो हेरोइन सहित पकड़े गए नशा तस्कर की 2 करोड़ 49 लाख रुपए की संपत्ति को सोमवार को पुलिस द्वारा फ्रीज किया गया है। उल्लेखनीय है कि मलोट के रहने वाले तस्कर लक्खा को बठिंडा पुलिस ने बीती 8 जुलाई को 40 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अमनीत कौंडल और एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जसमीत सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल मात्रा के केसों में पकड़े गए नशा तस्करों की गैर-कानूनी संपत्ति और पैसे को जब्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

    इसके लिए, पुलिस अधिकारियों ने नशा विरोधी एक्ट की धारा 68-F के तहत केस तैयार करके कंपीटेंट अथॉरिटी, दिल्ली को भेजे हैं। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मलोट के रहने वाले लखवीर सिंह उर्फ लक्खा की संपत्ति फ्रीज की है।

    लखवीर सिंह के खिलाफ 8 जुलाई 2025 को कोतवाली थाने में 40 किलो हेरोइन के साथ केस दर्ज किया गया था। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि लखवीर सिंह की संपत्ति के बारे में वित्तीय जांच एफआईयू बठिंडा की टीम द्वारा की गई थी। इसके बाद केस को कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली भेजा गया, जहां से आदेश प्राप्त होने पर करीब 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया।

    इसके अलावा, बठिंडा पुलिस ने 2023 से अब तक कुल 80 केस कंपीटेंट अथारिटी, दिल्ली को भेजे थे। इनमें से 74 केसों की पुष्टि हो चुकी है और करीब 12.83 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    बठिंडा पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके आस-पास कोई नशा का कारोबार करता है या कोई नशे का आदी है, तो वे कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या फोन के जरिए सूचना दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

    comedy show banner