Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भोले-भाले लोगों को मत फंसाओ', अवैध कॉलोनी काटने वालों पर बठिंडा नगर निगम की कार्रवाई; गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

    बठिंडा नगर निगम ने शहर में अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीबी वाला रोड पर बिना मंजूरी कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेचने वाले एक कॉलोनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:34 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध कॉलोनी काटने वालों पर बठिंडा नगर निगम की कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। नगर निगम बठिंडा ने शहर में अवैध तरीके से रिहायशी कॉलोनियां काटकर उसमें भोले भाले लोगों को अवैध तरीके से प्लॉट बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

    इसके तहत बठिंडा के बीबी वाला रोड पर बिना किसी मंजूरी के कालोनी बनाकर उसमें प्लॉट बेचने वाले एक कॉलोनाइजर पर नगर निगम बठिंडा ने मामला दर्ज करवाया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने यह कार्रवाई निगम के संयुक्त कमिश्नर की लिखित शिकायत के बाद की है। फिलहाल आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि नगर निगम बठिंडा के संयुक्त कमिश्नर की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत में बताया है कि गली नंबर 1 बीबी वाला रोड निवासी टेक सिंह ने पंजाब सरकार व नगर निगम की बिना मंजूरी व सरकारी फीस जमा करवाएं बिना ही बीबी वाला रोड पर स्थित एक एग्रीकल्चर जमीन पर अवैध तरीके से रिहायशी कालोनी काटी और उसकी प्लाटिंग कर भोले भाले लोगों को अवैध तरीके से प्लांट बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है।

    निगम के अनुसार आरोपित ने ना तो कालोनी का लाइसेंस लिया और नहीं उसे मंजूर करवाया है। ऐसे में उक्त आरोपित लोगों से धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने निगम की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।