समाजसेवी कामों के लिए दान राशि की भेंट
समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी के समाज सेवी कामों को देखते हुए दानी सज्जन शिवा इंटरप्राइजेज के मालिक योगेश काटिया व राजीव काटिया ने संस्था को 5100 रुपये की नकद राशि संस्था को भेंट की गई।

जासं,बठिडा : समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी के समाज सेवी कामों को देखते हुए दानी सज्जन शिवा इंटरप्राइजेज के मालिक योगेश काटिया व राजीव काटिया ने संस्था को 5100 रुपये की नकद राशि संस्था को भेंट की गई। संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने दानी परिवारों का इस नेक काम के लिए धन्यवाद किया। इस मौके विजय ग्रोवर आदि हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।