भजन गायक फिरोज खान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
शनिवार रात्रि अमरीक सिंह रोड पर श्री शिव शक्ति वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 18वां वार्षिक महामाई के जागरण का आयोजन किया गया। महामाई का विशाल भवन आकर्षण क ...और पढ़ें

जासं, बठिडा : शनिवार रात्रि अमरीक सिंह रोड पर श्री शिव शक्ति वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 18वां वार्षिक महामाई के जागरण का आयोजन किया गया। महामाई का विशाल भवन आकर्षण का केंद्र था। सर्वप्रथम प्रबंधक कमेटी द्वारा महामाई की पूजा अर्चना व ज्योति प्रचंड कर जागरण का आरंभ किया गया।
इसके बाद मशहूर भजन गायक फिरोज खान ने अपनी मधुर आवाज में गाई भेंटों द्वारा बैठे श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और सारा पंडाल तालियों व जयकारों से गूंज उठा। यह दौर रात्रि 2 बजे तक चलता रहा। फिरोज खान ने अपनी गायकी से बैठे सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु तालियों के साथ भजन पर झूमते रहे। देर रात पर भजन का सिलसिला चलता रहा। मां भगवती का भव्य दरबार सजाया गया। मां भगवती के भजनों व जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बीच-बीच में भजन गायकों ने श्रद्धालुओं में उत्साह वर्धन किया। मंच पर भगवान शंकर, भगवती पार्वती, पुत्र गणेश व कार्तिकेय, मां दुर्गा, हनुमान व मां काली विराजमान थे। इस उपरांत प्रबंधक कमेटी द्वारा मेहमानों व कलाकारों को सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। तड़के तारा रानी की कथा सुनाकर व माता रानी की पूजा अर्चना व भोग लगाकर जागरण का समापन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।