बठिंडा में खून से लथपथ मिला NRI युवक का शव, परिवार का था इकलौता चिराग; इलाके में दहशत का माहौल
बठिंडा में भाई बहलों रोड पर एक नाले के पास मंगलवार सुबह एक एनआरआई युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान इकबाल सिंह के रूप में हुई है जो कनाडा से लौटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल पर मिली है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। स्थानीय शहर के भाई बहलों रोड पर स्थित नाले के पास मंगलवार सुबह एक एनआरआई युवक का शव खून से लथपथ बरामद हुआ। शव की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है।
घटना की जानकारी मिलनेे के बाद थाना भगता भाईका पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की पहचान गांव कोठा गुरु निवासी इकबाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक करीब ढाई माह पहले ही कनाडा से अपने गांव कोठे गुरु लौटा था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था जिसका शव खून से लथपथ मिला।
जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि युवक इकबाल सिंह अपनी पत्नी और बहन के साथ कनाडा में रहता है। वह बठिंडा के कोठे गुरु गांव में अकेले रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने आया था। लेकिन उसके साथ यह घटना घट गई।
अब पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। मृतक की मोटरसाइकिल भी नाले पर खड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। भगता भाईका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह और एएसआई सुरिंदरपाल सिंह डोड अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि भगता भाईका स्थित भाई बेहलो रोड के पुल के पास पटरी के किनारे खून से लथपथ एक शव पड़ा है,जबकि शव के पास एक काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।