Bathinda News: मुफ्त राशन योजना का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 30 सितंबर तक करवा लें ई-केवाईसी
मानसा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने 30 सितंबर 2025 तक ईकेवाईसी कराने की अपील की है अन्यथा राशन मिलना बंद हो सकता है। जिले में 420789 लाभार्थियों में से 384776 का ईकेवाईसी हो चुका है। बाकी बचे लोग आंगनबाड़ी वर्कर या खाद्य आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करें।

संवाद सहयोगी, मानसा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जरुरतमंद लोगों को दिए जाने मुफ्त राशन कार्ड धारकों को अपना ईकेवाईसी कराना जरुरी होगा और जिन कार्ड धारकों ने अपना ई केवाईसी नहीं करवाया है,उनके पास अभी दो सप्ताह का समय है। जिसके बाद ई केवाईसी न कराने वाले लोगों को अनाज से वंचित होना पड़ सकता है।
जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी जिले के जरुरतमंद लोगों को अपना ई केवाईसी कराने की अपील की गई है। डीसी नवजोत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने की योजना के तहत लाभार्थियों का ई-केवाईसी करवाया जा रहा है, ताकि इस योजना का लाभ लोग बिना किसी रुकावट के उठा सकें।
उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 20 हजार 789 लाभार्थी हैं। जिनमें से 3 लाख 84 हजार 776 लाभार्थियों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसके अलावा लाभार्थियों का सर्वे भी करवाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।
इस संबंध में शहरी क्षेत्रों में फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने शेष 36013 लाभार्थियों से अपील की है कि वे 30 सितंबर 2025 से पहले अपना ईकेवाईसी करवा लें ताकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लाभपात्रियों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है, वे संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर या जिला फूड सप्लाई कार्यालय से संपर्क कर अपना ईकेवाईसी करवा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।