Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में गंदगी फैली है तो 'स्वच्छता' एप पर डालें फोटो, 24 घंटे में होगी सफाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 02:18 AM (IST)

    अगर आपके घर के आसपास गंदगी फैली है या कई दिन से सफाई नहीं हुई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    क्षेत्र में गंदगी फैली है तो 'स्वच्छता' एप पर डालें फोटो, 24 घंटे में होगी सफाई

    जासं,बठिडा: अगर आपके घर के आसपास गंदगी फैली है या कई दिन से सफाई नहीं हुई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने मोबाइल पर एक फोटो खींचनी है और 'स्वच्छ भारत अभियान 2022' के तहत जारी किए गए स्वच्छता एप पर अपलोड करनी है। फोटो अपलोड होने के कुछ समय बाद ही आपकी शिकायत हल हो जाएगी। इस मोबाइल एप का नाम है 'स्वच्छता'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, केंद्र ने स्वच्छता एप के जरिए स्वच्छ अभियान को सफल बनाने की मुहिम आगे बढ़ाई है। एप की विशेषता यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से गंदगी या जलभराव की फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करवा सकता है। जीपीएस सिस्टम से जुड़ा होने की वजह से लोकेशन इसमें खुद पता चल जाएगी और इसका एसएमएस इलाके के सफाई कर्मचारियों के प्रभारी के मोबाइल पर जाएगा। मैसेज मिलते ही प्रभारी को सफाई करवाकर रिपोर्ट देनी होगी। सफाई होने पर इसकी सूचना निगम कमिश्नर के ई-मेल पर जाएगी। उच्चाधिकारियों के मुताबिक, स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। यह स्वच्छता एप सफाई व्यवस्था में कारगर साबित होगी। अगर आपके घर के आसपास गंदगी है या सफाई के अच्छे प्रबंध नहीं हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर इसकी शिकायत कर सकते हैं। 24 घंटे में इसका समाधान होगा और अधिकारियों को इसकी जवाबदेही करनी होगी। पोस्ट कंप्लेट बाक्स में बनाई गई हैं विभिन्न कैटेगरियां निगम अधिकारियों के मुताबिक गूगल प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करने के बाद यह काम करने लग जाएगा। अगर आप अपने आसपास कोई गंदगी की शिकायत करनी है तो पोस्ट कंप्लेंट पर क्लिक करें। इसमें सार्वजनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था, ओवरफ्लो गंदगी से भरे वाहन, ओवरफ्लो सीवरेज, सड़क पर मरे हुए जानवर, डस्टबिन की गार्बेज डंप की सफाई न होने, सफाई कर्मचारी टाइम पर न आना, पब्लिक टायलेट में बिजली न होना, वाटर सप्लाई न होना, पब्लिक टायलेट साफ न होना, मैनहाल में गंदगी होना, खुले में कूड़े को आग लगाना, खुले में शौच आदि की समस्या की अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है। किसी एक कैटागरी को सिलेक्ट करें और गूगल लोकेशन आन करें। लोकेशन खुद ही ट्रेस हो जाएगी। इसके बाद सही पता देने के लिए अलग से पता भर सकते हैं और फोटो खींचकर मौके पर अपलोड करें। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा, जो आगे प्रोसेस में आएगा और इसकी 24 घंटे में सुनवाई होगी। एप पर शहर को साफ-सुथरा रखने के सुझाव भी दें

    एप के जरिए सुझाव व आयोजन भी अपलोड कर सकते हैं जैसे गलियों में दीवारों पर डिजाइनिग आदि करना, वाल पेंटिग करना, पब्लिक टायलेट को साफ करना या आसपास में पौधे लगाने जैसी एक्टिविटी पर क्लिक करके, वहां पर फोटो अपलोड की जा सकती है। निगम अधिकारियों का मानना है कि सभी लोग अगर यह एप डाउनलोड करके रखेंगे और इसका उपयोग करेंगे तो इससे शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और स्वच्छ भारत अभियान में बठिडा को अच्छा रैंक हासिल होगा। केंद्र के कंट्रोल में रहेगा एप, कोताही पर कटेंगे अंक केंद्र स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर शहरों में कंपीटिशन करा रहा है। इसमें पब्लिक का फीडबैक लेने के लिए केंद्र ने यह एप लांच कर शहरों को जोड़ा है। यह एप केंद्र के कंट्रोल में होगा तो शहर की जमीनी सच्चाई के बारे में जानकारी मिलेगी। स्वच्छता एप के जरिए शिकायत या सुझाव का तय समय के भीतर समाधान किया जाने के निर्देश विशेष टीम को दिए गए हैं। काम में कोई कोताही न हो इसलिए मानिटरिग भी हो रही है। खास बात यह है कि एप पर आने वाली शिकायतों और उन पर हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट एप के जरिए ही केंद्र सरकार तक पहुंचेगी। इस एप के लिए निगम अफसरों और सफाई कर्मचारियों के वार्ड इंचार्जों के नाम व नंबर केंद्र सरकार ने पोर्टल पर अपलोड करवाए गए हैं। इसके साथ ही नेशनल लेवल का टोल फ्री नंबर 1969 भी जारी किया गया है। इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।