Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन निकाला

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 09:53 PM (IST)

    गुरुद्वारा हाजी रतन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में सजाया गया।

    Hero Image
    श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन निकाला

    संस, बठिडा: श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा हाजी रतन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में सजाया गया। मैनेजर लखवीर सिंह बताया कि गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी जगतार सिंह की तरफ से पांच प्यारों व पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया। रागी जत्थे ने गुरबाणी जस कीर्तन गायन किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर शहर की विभिन्न जगहों सब्जी मंडी, भागू रोड, सो फुटी रोड, गुरु नानक स्कूल, बस स्टैंड, मैहना चौक, शहीद नंद सिंह चौक, माल रोड, धोबी बाजार, सदभावना चौक, सिरकी बाजार, पुराना थाना से होते हुए गुरुद्वारा किला मुबारक में समाप्त हुआ। गतका टीम साहिबजादा फतेह सिंह के बच्चों ने गतके के जौहर भी दिखाए। वहीं तेजिदर सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को गुरुद्वारा किला मुबारक में हजुरी रागी भाई गुरसेवक सिंह पहुंच रहे हैं। इस दौरान गुरतेज सिंह, तेजिदर सिंह, जोगिदर सिंह गुरु राम दास सेवा सोसायटी सिंह स्टाइल दस्तार ट्रेनिग सेंटर बठिडा, बूटा सिंह ग्रंथी व परमजीत सिंह भी शामिल हुए। प्रकाशपर्व पर सजाया अलौकिक नगर कीर्तन दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व को समíपत आसौतिक नगर कीर्तन मंगलवार को तख्त श्री दमदमा साहिब के प्रबंधकों की तरफ से सजाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की सरपरस्ती तथा पाच प्यारों की अगुआई में सजाए गए नगर कीर्तन में गुरु साहिब के स्वरूप फूलों के साथ सजाई सुंदर पालकी में सुशोभित किए गए। नगर कीर्तन में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर कीर्तन को रवाना करते हुए हेड ग्रंथी गुरजंट सिंह ने अरदास की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पाच प्यारों तथा पाच निशानची सिंह को सिरोपा की बख्शीश की। उन्होंने संगत को दशमेश पिता के दर्शाए मार्ग पर चलने की अपील की। इस दौरान दशमेश गतका अकादमी के बच्चों ने संगत को गतके जौहर दिखाए। नगर कीर्तन के स्वागत में जगह-जगह लंगर लगाए गए। इस मौके जगजीत सिंह, तख्त साहिब के मैनेजर परमजीत सिंह, धर्म प्रचार इंचार्ज भोला सिंह, उप मैनेजर मेजर सिंह, गुरमत इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल रविंदर सिंह खालसा, बाबा लाल दास जलाल, नगर पंचायत के प्रधान गुरतिंदर सिंह, हरबंस सिंह, जगजीत सिंह गोगा सिंह आदि भी मौजूद थे।