Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में CBI ने वायुसेना के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा, बिलों की मंजूरी के लिए मांगे थे एक लाख रुपये

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:01 PM (IST)

    बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन में सीबीआई ने छापा मारकर दो कर्मचारियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि वे ठेकेदारों से बिल पास कराने और एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। ठेकेदार स्वर्ण सिंह की शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई की जिसमें दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    बठिंडा में CBI ने वायुसेना के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। सीबीआई की टीम ने सोमवार बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन में छापामारी कर दो कर्मचारियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया है। दोनों पर ठेकेदारों से बिल पासिंग और काम की एनओसी लेने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप है बठिंडा में एमईएस का काम देखने वाले ठेकेदार स्वर्ण सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय और सीबीआइ के पास लिखित शिकायत दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी ठेकेदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं और काम में बाधा डाल रहे हैं। स्वर्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने एमईएस के माध्यम से इलेक्ट्रिक का काम किया था और सभी बिल जमा करवा दिए थे, लेकिन यूडीसी क्लर्क नरेंद्र कुमार और एजी एडमिन ने बिलों को पास करने में आनाकानी की। ठेकेदार के अनुसार, दोनों अधिकारी उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे और राशि नहीं देने पर बिल लटकाने की धमकी दे रहे थे।

    इसी शिकायत पर केंद्रीय मंत्रालय के आदेश पर चंडीगढ़ स्थित सीबीआइ की टीम ने ट्रेपिंग लगाई। ठेकेदार ने पहले से ट्रैप नोटों की गड्ढी दोनों को दी, जिसके बाद सीबीआइ ने छापा मारकर इन्हें रंगे हाथ हिरासत में लिया और चंडीगढ़ मुख्यालय ले गई। मामले में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।