मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है।

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। संबंधित थानों की पुलिस ने पीड़ित लोगों की शिकायत पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना नथाना पुलिस को शिकायत देकर राजिदर कुमार निवासी गांव पूहला ने बताया कि बीती तीन अगस्त को आरोपित सोनू, उसकी मां वीरपाल कौर निवासी गांव पूहला ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके भतीजे गौरव के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपित सोनू उनके घर के सामने खड़ा रहता था और उन्होंने से रोका था। इसी रंजिश के चलते उसने अपनी मां और अज्ञात लोगों के साथ लेकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह दूसरे मामले में थान संगत पुलिस को शिकायत देकर कुलविदर सिंह निवासी गांव भगवानगढ़ ने शिकायत देकर बताया कि बीती चार अगस्त को आरोपित समनीत सिंह निवासी दुनेवाला, जैजी ज्ञानी, कचरा, बत्ता, प्रगट निवासी गांव गहरी बुट्टर व तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपितों की उसके जानकार नरिदर सिंह के साथ किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था और वह अपने दोस्त नरिदर सिंह की मदद करता था। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर तेजपाल सिंह निवासी गांव रायके कलां ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती तीन अगस्त को आरोपित नगौर सिंह निवासी गांव रायके कलां ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।