Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज में असल व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देता फर्जी व्यक्ति काबू, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:27 PM (IST)

    मानसा के नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज में बीए सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह एक छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    छात्र के स्थान पर फर्जी शख्स परीक्षा देता काबू

    संवाद सहयोगी, मानसा। नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान बीए सेमेस्टर चौथा (प्राइवेट) में पंजाबी लिटरेचर की परीक्षा दौरान असल विद्यार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे व्यक्ति को काबू किया गया है। 

    परीक्षा सेंटर सुपरिटेंडेंट की ओर से की शिकायत पर थाना सिटी-2 की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    नेहरू सरकारी कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर जोती की ओर से विद्यार्थियों की चेकिंग की गई। इस दौरान पाया गया कि गांव अक्कावाली वासी बाला खान के स्थान पर गांव मलको वासी अमनदीप सिंह परीक्षा दे रहा था। जिस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट प्रो. ज्योति की ओर से थाना सिटी-2 को शिकायत की गई। इसके बाद एएसआई करनैल सिंह ने अमनदीप सिंह और बाला खान के खिलाफ मामला दर्ज करते आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें