Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में गोलीबारी की शिकार युवकों का होगा 16 दिसंबर को होगा पोस्टमार्टम

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 05:55 PM (IST)

    कनाडा के एडमंटन में बुढलाडा के दो युवकों, गुरदीप सिंह और रणबीर सिंह, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इसे टारगेटेड अटैक मान रही है और आरोपी फरार है ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बुढलाडा। बुढलाडा के गांव बरेह और बोहा के दो युवकों की कनाडा के एडमंटन में गोली मारकर हत्या के बाद उनके घरों में मातम पसर गया है। पुलिस ने इसे टारगेटेड अटैक माना है, आरोपी अब तक फरार हैं। परिवार शवों को भारत लाने की अपील सरकार से कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव बरेह के गुरदीप सिंह (27) ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर गए थे। उन्हें वर्क परमिट मिलने वाला था और पत्नी अमनदीप कौर को बुलाने की तैयारी चल रही थी। बोहा (उद्दत सैदेवाला) के रणबीर सिंह (18) डेढ़ साल पहले गए थे।

    दोनों पिछली वीरवार रात दोस्त के बर्थडे पार्टी जाते समय 32 स्ट्रीट-26 एवेन्यू के पास अज्ञात हमलावरों के शिकार हुए। एडमंटन पुलिस ने डार्क कलर SUV को संदिग्ध मानकर आसपास के डैशकैम फुटेज मांगे हैं।

    कल की खबरों में पोस्टमॉर्टम की पुष्टि हुई, जो 16-17 दिसंबर को होगा, उसके बाद शव भारत भेजे जाएंगे। गुरदीप के चाचा दर्शन सिंह ने बताया कि कनाडा में दोस्तों और परिवार को जानकारी दी गई। परिजनों ने केंद्र व पंजाब सरकार से शव घर लाने में मदद की अपील की, ताकि धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार हो सके।