Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Travel Alert: अब 1400 रुपये में कर सकेंगे बठिंडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर, जानें शेड्यूल

    By Sahil GargEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 10:16 PM (IST)

    Bathinda Travel Alert राज्य सरकार की ओर से दिल्ली एयरेपोर्ट के लिए शुरू की गई बस सर्विस को अब बठिंडा से भी चला दिया गया है। अकसर ही लोग दिल्ली एयरपोर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bathinda Travel Alert: मालवा के हजाराें यात्रियाें के लिए बस सेवा शुरू।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Bathinda Travel Alert: मालवा के हजाराें यात्रियाें काे परिवहन विभाग ने बड़ी सुविधा प्रदान की है। पंजाब सरकार की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की गई बस सर्विस को अब बठिंडा से भी चला दिया गया है। यह बस सर्विस एक अक्टूबर से शुरू होगी, जो बठिंडा बस स्टैंड से वाया रामपुरा, संगरूर व पातड़ां होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद उसी दिन रात को यह बस वापस बठिंडा के लिए भी चलेगी। बस का किराया 1400 रुपये तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर 8:30 घंटों में पहुंचेंगे

    इस बस के चलने से शहर के अलावा आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। अकसर ही लोग दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए टैक्सी या अन्य साधन का सहारा लेते हैं। वहीं ट्रेन से जाने पर उनको दिल्ली एयरपोर्ट के लिए अलग से साधन करवाना पड़ता है। मगर अब यह बस सेवा चलने से लोगों को काफी फायदा होगा। बस द्वारा वह बठिंडा से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर 8:30 घंटों में पहुंचे जाएंगे। यह बस बठिंडा से सुबह आठ बजे चलेगी, जो शाम 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।

    रात 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चलेगी बस

    इस दौरान बस रामपुरा से 9 बजे, तपा से 9:15 बजे, हंडाइया चौक बरनाला से 9:35 बजे, धनौला से 10:05 बजे, संगरूर से 10:35 बजे, मेहला चौक से 11 बजे, दिड़बा से 11:30 बजे, पातड़ां से 11:30 बजे पर चलने के बाद पीरगढ़ी मेट्रो स्टेशन पर चार बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार यह बस रात 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चलेगी।

    इसके बाद पीरगढ़ी मेट्रो स्टेशन से रात 11:30 बजे चलकर सुबह 3:40 पर पातड़ां, 4 बजे दिड़बां, 4:30 बजे मेहलां चौक, 4:55 पर संगरूर, 5:25 पर धनौला, 5:55 पर हंडाइया चौक बरनाला, 6.15 पर तपा व 6:30 बजे रामपुरा से चलने के बाद सुबह 7:30 बजे बठिंडा पहुंचेगी।