Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस टिकट में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी बर्खास्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:50 PM (IST)

    पीआरटीसी डिपो के दो एडवांस बुकरों को टिकट में छेड़छाड़ कर विभाग को चूना लगाने के मामले में बर्खास्त कर दिया है।

    Hero Image
    बस टिकट में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी बर्खास्त

    जागरण संवाददाता, बठिडा : पीआरटीसी डिपो के दो एडवांस बुकरों को टिकट में छेड़छाड़ कर विभाग को चूना लगाने के मामले में बर्खास्त कर दिया है। इस मामले की विभागीय जांच में सामने आया है कि इनके द्वारा अकेले मई महीने के पहले पांच दिनों की जांच में 3 लाख 32 हजार 281 रुपये का चूना लगाया गया है। इनके विरुद्ध पुलिस की ओर से पीआरटीसी की टिकट मशीनों का दुरुपयोग करने, मशीनों के रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने और सरकारी धन की चोरी करने के आरोप के तहत केस भी दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एडवांस बुकर गांव भैणी का राम सिंह व गांव पथराला का सुखपाल सिंह पीआरटीसी में कमिशन आधार पर बसों की बुकिग करते थे। उन्होंने बताया कि पांच दिनों के चेक किए गए रिकार्ड के अनुसार कुल 3,32,281 रुपए की टिकटें दोनों बुकरों द्वारा सवारियों को जारी की गई। मगर टिकटों की बनती नगदी जमा नहीं करवाई गई। दोनों एडवांस बुकरों द्वारा बठिडा डिपो के अलावा पीआरटीसी के दूसरे डिपुओं की बसों की बुकिग भी की हो सकती है। इसलिए पीआरटीसी के बठिडा डिपो से 1 अप्रैल 2021 से लेकर 20 मई 2022 तक हुई एडवांस टिकट बुकिग की पड़ताल करने के लिए जांच टीमें तैनात की गई हैं, जो यह भी पता लगाएंगी कि इस गैर-कानूनी धंधे में कौन-कौन से कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ-साथ समूह डिपुओं से भी 1 अप्रैल 2021 से 20 मई 2022 तक आरोपित कर्मचारियों की टिकट मशीनों द्वारा जारी की गई टिकटों का रिकार्ड प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

    परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर पीआरटीसी के पटियाला, चंडीगढ़, बठिडा, फरीदकोट, संगरूर, बरनाला, बुढलाडा, लुधियाना व कपूरथला डिपो के जनरल मैनेजरों को लिखा गया है कि वह एडवांस बुकिग एजेंटों द्वारा पीआरटीसी की बसों के लिए की जाती एडवांस बुकिग का मिलान करना यकीनी बनाएं। इसी तरह यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यालय स्तर पर आपरेशन शाखा में भी एडवांस बुकरों द्वारा पीआरटीसी के विभिन्न डिपोओं की बसों के लिए कई गई बुकिग का मिलान हर महीने की 10 तारीख को करना यकीनी बनाया जाए।