बठिंडा में ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी चारों बाप-बेटे गिरफ्तार
बठिंडा के संगत मंडी में पर्ची कटवाने को लेकर हुए झगड़े में ठेकेदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार बाप-बेटों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया था।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बीती शनिवार शाम को संगत मंडी के बस स्टैंड में पर्ची कटवाने को लेकर हुए झगड़े में लोहे की रॉड से हमला कर ठेकेदार की हत्या करने वाले चारों बाप-बेटों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित बाप-बेटों पर मृतक की पत्नी के बयानों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड लेगी, ताकि पूछताछ की जा सके। वहीं, पुलिस ने आरोपितों से लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है, जिससे हत्या की गई थी।
थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर जसपाल कौर निवासी गांव संगत कलां ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी के पास संगत बस स्टैंड का ठेका था, जबकि गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गुरथड़ी उसके पति के पास काम करता था पीड़िता के अनुसार आरोपित रमेश कुमार व उसके तीनों बेटे रवि कुमार, राजेश कुमार, रूपाल कुमार बस स्टैंड में फ्रूट व सब्जी की रेहड़ी लगाते है।
उसके पति के पास बस स्टैंड का ठेका होने के चलते वह अड्डा फीस वसूल करते थे, जबकि आरोपित इस चीज का विरोध करते थे और अक्सर उसके पति के साथ लड़ाई झगड़ा करते थे। बीती 2 अगस्त की शाम को उसका पति लखविंदर सिंह व उसका साथी गुरप्रीत सिंह उक्त आरोपित लोगों से किश्तों के पैसे लेने के लिए गए थे।
इस दौरान आरोपित रमेश कुमार व उसके तीनों बेटों ने उसके पति व उसके साथी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने उसके उसके पति पर सिर पर लोहे की रॉड से कई वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसका साथी गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल कर दिया, जोकि निजी अस्पताल में भर्ती है।
मामले के जांच अधिकारी व थाना संगत के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयानों पर आरोपित बाप-बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।