Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

    बठिंडा के पक्का कलां गांव में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Sahil Garg Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के पक्का कलां गांव में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसवार्ता के दौरान एसपी डी जसमीत सिंह साहीवाल ने बताया कि पक्का कलां गांव निवासी जगसीर सिंह उर्फ सीरा ने मंगलवार को अपनी पत्नी जसप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में संगत पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

    पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है। उसकी पत्नी कई बार अपने मायके गई थी और फिर वापस आ गई थी। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मंगलवार को दोनों के बीच फिर से विवाद होने पर आरोपित जगसीर सिंह सीरा ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर रिवाल्वर से अपनी पत्नी पर 3 गोलियां चला दीं, जिससे उक्त महिला की मौत हो गई।

    घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। अन्य पारिवारिक सदस्य और गांव वासी जसप्रीत कौर को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए एम्स बठिंडा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएसपी ग्रामीण हरजीत सिंह के नेतृत्व में संगत मंडी थाने की पुलिस ने आरोपित जगसीर सिंह सीरा को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल 32 बोर रिवाल्वर और एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। एसपीडी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े के दो मामले दर्ज हैं, लेकिन वह दोनों मामलों में बरी हो चुका है।