Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में मां के अवैध संबंध बने बेटे की मौत का कारण, दो गिरफ्तार

    बठिंडा पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक युवक की हत्या उसकी मां के अवैध संबंधों के चलते हुई। मृतक युवक को अपनी मां के प्रेमी के साथ रिश्ते पर एतराज था। आरोपी गुरदीप सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को नहर पर बुलाया और गला घोंटकर मार डाला।

    By Nitin Singla Edited By: Sohan Lal Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    एक अनसुलझी हत्या का मामला सुलझा: मां के प्रेमी ने ही दोस्त के साथ मिलकर की नाबालिग युवक की हत्या

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पुलिस ने एक अनसुलझी हत्या का मामला सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का दुखद पहलू यह है कि मां के अवैध संबंधों के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। युवक की मां के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि युवक को अपनी मां के प्रेमी के साथ उसके रिश्ते पर आपत्ति थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित गुरदीप सिंह और उसके साथी अमीन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि दीप सिंह की मां सरबजीत कौर का गुरदीप सिंह के साथ पिछले 7-8 सालों से रिश्ता था। दीप सिंह को इस रिश्ते पर आपत्ति थी और इसी कारण उसकी गुरदीप सिंह से कई बार बहस हुई थी।

    गुरदीप सिंह ने इसी वजह से दीप सिंह को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अपने दोस्त अमीन शर्मा के साथ मिलकर मोटरसाइकिल खरीदने का बहाना बनाकर दीप सिंह को नहर पर बुलाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद अपने अपराध को छुपाने के लिए दीप सिंह की मां के साथ जाकर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

    सरहिंद नहर के पास खेतों में युवक का शव मिला था

    एसपी (डी) जसमीत सिंह साहीवाल ने बताया कि बीती 15 अगस्त को गांव बीड़ बहमण से गुजरने वाली सरहिंद नहर के पास खेतों में एक 17 वर्षीय युवक का शव मिला था। परिजनों ने युवक की पहचान दीप सिंह के रूप में की थी। यह हत्या पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई थी। टीमों का गठन कर इस हत्याकांड की जांच शुरू की गई।

    जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात को दीप सिंह की मां के प्रेमी व गांव गुरुसर सैनेवाला जिला बठिंडा निवासी गुरदीप सिंह ने अपने दोस्त बठिंडा की धोबियाना बस्ती निवासी अमीन शर्मा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दीप सिंह का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर बठिंडा में दर्ज मामले की धाराओं में बढ़ोतरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।