बठिंडा तेज रफ्तार बाइक ने ली पिता की जान, बेटा गंभीर घायल
बठिंडा के गांव बाघा में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे राजिंदर सिंह की शिकायत पर थाना रामा पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक आकाशदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव बाघा में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार बाप की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले में थाना रामा पुलिस ने घायल बेटे की शिकायत पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर राजिंदर सिंह निवासी गांव सेखू ने बताया कि बीती 15 अगस्त को वह अपने पिता जगराज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बाघा की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान आरोपित आकाशदीप सिंह निवासी गांव बाघा अपने मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से लेकर आया और उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में उसके पिता जगराज सिंह की मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक आकाशदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।