Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में टला बड़ा हादसा, जेई के दफ्तर की छत का प्लास्टर गिरा; नहीं हुई कोई जनहानि

    बठिंडा के नथाना में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जेई कार्यालय की छत का प्लास्टर गिर गया। सौभाग्य से हादसे के वक्त जेई कमरे में नहीं थे जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। जर्जर इमारत होने के कारण कर्मचारियों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से इमारत की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें और किसी अनहोनी से बचा जा सके।

    By Munish Jindal Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    पीएसपीसीएल दफ्तर की छत का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला।

    संवाद सूत्र, नथाना। बठिंडा जिले के नथाना स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के जेई कार्यालय की छत से मंगलवार को अचानक प्लास्टर नीचे गिर गया।

    गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त जेई किसी काम से कमरे से बाहर आए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक गिरी छत के प्लास्टर ने कमरे में रखे फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों का कहना है कि पीएसपीसीएल का यह दफ्तर काफी समय से जर्जर हालत में है और वर्षा के मौसम में इसके ढहने का खतरा और बढ़ गया है।

    बावजूद इसके, सरकार और विभाग की ओर से अब तक इमारत की मरम्मत या पुनर्निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया। कर्मचारियों ने मांग की है कि जर्जर इमारत का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकें और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।