बठिंडा: ANMLHV यूनियन कर्मियों ने वेतन बहाली के लिए स्वास्थय मंत्री को भेजा पत्र, मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
बठिंडा में ए.एन.एम.एल.एच.वी यूनियन ने पंजाब वेतनमान बहाली की मांग को लेकर बैठक की और स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र भेजा। कर्मचारियों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने और रिक्त केंद्रों पर अतिरिक्त कार्य न करने की मांग की। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर वे प्रदर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। ए.एन.एम.एल.एच.वी यूनियन के निमंत्रण पर पंजाब वेतनमान बहाली की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई और सिविल सर्जन बठिंडा के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र भेजा गया। इस बैठक में विभिन्न ब्लाकों से बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
मांग पत्र का मुख्य एजेंडा पंजाब वेतनमान लागू करना, एनसीडी, यू विन, परिवार नियोजन आदि के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करना और रिक्त केंद्रों पर अतिरिक्त कार्य न करना था। नेताओं ने कहा कि कैडर पर ऑनलाइन काम करने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे कैडर में भारी रोष है।
यूनियन नेताओं ने मांग की कि उनकी जायज मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। नेताओं ने कहा, "कर्मचारियों के धैर्य की यह आखिरी सीमा है। अब सरकार को तुरंत फैसला लेना होगा, वरना राज्य भर के कर्मचारी अपना दैनिक कामकाज ठप करके सड़कों पर उतरेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।