बठिंडा के होटल में जुआ खेलते 8 लोग गिरफ्तार, 90600 रुपये की नकदी बरामद
बठिंडा पुलिस ने अमरीक सिंह रोड स्थित एक होटल में जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। सीआईए स्टाफ वन की टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 90600 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। Bhatinda news.

जासं,बठिंडा। सीआईए स्टाफ वन की पुलिस टीम ने अमरीक सिंह रोड स्थित होटल एमसन प्राइड में जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 90 हजार 600 रुपये की जुआ नकदी और एक ताश के पत्ते बरामद किए है।
सीआईए स्टाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरीक सिंह रोड स्थित होटल एमसन प्राइड में कुछ लोग जुए का धंधा चला रहे हैं।
इसके बाद सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर आरोपित गुरदीत सिंह निवासी गांव तुंगवाली, बोहर सिंह निवासी बीड़ रोड बठिंडा, आशीष गर्ग निवासी सराभा नगर बठिंडा, अमन सिंगला निवासी गणेशा बस्ती, संदीप मित्तल निवासी गणपति एनक्लेव बठिंडा, बंत सिंह निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा, सुखपाल सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा और जीवन कुमार निवासी पटेल नगर बठिंडा को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 90 हजार 600 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।