बठिंडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 13 गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस (Bhatinda News) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में हेरोइन और लाहन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने रिंग रोड से आरोपित अभिषेक सिंह व हरप्रीत सिंह निवासी धोबियाना बस्ती को 6 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया।
थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने स्थानीय मैहना बस्ती से आरोपित लवदीप सिंह निवासी कृष्ण कॉलोनी, बबलू बोनी निवासी उधम सिंह नगर, अर्शदीप सिंह निवासी कृष्ण कॉलोनी को 6 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।
थाना कैंट पुलिस ने गांव गोबिंदपुरा निवासी हरप्रीत सिंह को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने स्थानीय ग्रोथ सेंटर से आरोपित जरमनजीत सिंह निवासी गांव मरहाणा जिला तरनतारन को 20 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।
थाना सदर रामपुरा पुलिस ने गांव कराड़वाला से आरोपित महिंदर सिंह को 2.40 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना बालियांवाली पुलिस ने गांव मंडीकलां से आरोपित नवदीप सिंह को 2 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।
थाना मौड़ पुलिस ने गांव मौड़ ख्रुर्द से आरोपित हरप्रीत कौर निवासी गांव रोड़ी जिला सिरसा हरियाणा को 6 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। वहीं, थाना मौड़ पुलिस ने गांव राजगढ़ कुब्बे से आरोपित सुखविंदर सिंह को 200 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया।
इसी तरह थाना फल पुलिस ने गांव भाईरूपा से आरोपित इकबाल सिंह को 30 लीटर लाहन समेत काबू किया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ पुलिस ने गांव बाजक से आरोपित जोगा सिंह को गिरफ्तार कर एक सिरींज बरामद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।