Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8वीं क्लास की छात्रा करिश्मा ने आंखों पर पट्टी बांधकर टाइपिंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, SDM ने किया सम्मानित

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:20 PM (IST)

    रामपुरा फूल की करिश्मा नूर ने आंखों पर पट्टी बांधकर 30 सेकंड में 1 से 100 तक के नंबर टाइप कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे प्रमाणित किया। एसडीएम रामपुरा सुनील फोगाट ने करिश्मा को सम्मानित किया। सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पर करिश्मा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Hero Image
    छात्रा करिश्मा नूर ने आंखों पर पट्टी बांधकर टाइपिंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

    संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल। सेंट जेवियर्स स्कूल रामपुरा फूल की आठवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा नूर ने आंखों पर पट्टी बांधकर तेज गति से टाइपिंग में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

    शार्प ब्रेन्स संस्था के डायरेक्टर रंजीव गोयल ने बताया कि करिश्मा नूर ने आंखों पर पट्टी बांधकर 1 से 100 तक के नंबर लैपटॉप पर सिर्फ 30 सेकंड में टाइप करके यह रिकॉर्ड कायम किया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसकी पुष्टि करते हुए इसे नया विश्व रिकॉर्ड घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करिश्मा की इस प्राप्ति पर एसडीएम रामपुरा आईएएस सुनील फोगाट ने उसे सम्मानित किया। सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर युलेलियो फर्नांडिज, मैनेजर एड्रियो फर्नांडिस, प्रिंसिपल डाक्टर बलजिंदर सिंह, प्रिंसिपल कुलजीत सिंह सिद्धू, प्रिंसिपल सुनील गुप्ता, डाक्टर सुरिंदर अग्रवाल, डाक्टर मालती सिंगला, डाक्टर इंदरप्रीत सिंह, डाक्टर जतिंदर बांसल, डाक्टर सिम्मी अग्रवाल आदि ने करिश्मा नूर को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।