बठिंडा में चोरों ने गिरवी रखे घर को बेच ठगे पैसे, चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बठिंडा में गणेशा बस्ती के चार लोगों ने मिलकर बैंक में गिरवी पड़े एक मकान को बेचने का इकरारनामा किया और एडवांस लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने संजीव गुप्ता पूनम गोयल राकेश कुमार और महेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित कंवर अनूप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने संपत्ति गिरवी होने की जानकारी होने के बावजूद उसे बेचने की कोशिश की।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। शहर की गणेशा बस्ती निवासी चार लोगों ने आपस में मिलीभगत कर बैंक में गिरवी पड़े मकान को बेचने के लिए एक व्यक्ति से इकरारनामा कर लिया और उसे एडवांस हासिल कर लिया।
जब पीड़ित ने मामले की जांच करवाई, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर कंवर अनूप सिंह निवासी जिला मोगा ने बताया कि उसने आरोपित संजीव गुप्ता, पूनम गोयल, राकेश कुमार, व महेश कुमार निवासी गणेश बस्ती बठिंडा के साथ उनकी एक प्रापर्टी खरीदने का इकरारनामा किया था।
जिसके लिए उसने आरोपितों को कुछ रकम बयाने के ताैर पर दी थी, जब उसने आरोपितों को उक्त प्रापर्टी की रजिस्टरी करवाने के लिए कहां, तो वह टालमटोल करने लगे। शक होने पर जब उसने मामले की जांच की, तो पता चला कि जिस प्रापर्टी को वह खरीद रहा है, वह पहले से बैंक के पास गिरवी पड़ी है, इसलिए उक्त प्रापर्टी की रजिस्टरी नहीं हो सकती है, जबकि आरोपितों को इस बात का पहले से पता था।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त लोगोेंं ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।