बठिंडा में नहर में गिरकर लॉक हुई कार, कांवड़िये और PCR कर्मियों ने शीशे तोड़कर बचाई 11 लोगों की जान
बठिंडा में कांवड़ संघ के सदस्यों और पुलिस पीसीआर कर्मचारियों ने नहर में गिरी एक कार से 11 लोगों के परिवार को बचाया। कार के पानी में लॉक होने के कारण शीशे तोड़कर लोगों को निकाला गया। रमेश कुमार ने बताया कि वे भुच्चो मंडी से बीड़ तालाब लौट रहे थे तभी उनकी कार नहर में गिर गई।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में बुधवार को एक अनूठे घटनाक्रम में कांवड़ संघ के सदस्य व पुलिस के पीसीआर कर्मचारियों ने अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी कार में सवार एक ही परिवार के 11 सदस्यों को सुरक्षित निकालकर अत्यंत साहसिक पराक्रम कर दिखाया।
सबसे बड़ी बात यह कि नहर में गिरने के बाद कार पानी में अंदर से लाक हो गई, जिसके शीशे हथौड़ी से तोड़कर सभी को बचाया गया।
नहर से निकाले जाने के बाद बठिंडा के सिविल अस्पताल में दाखिल रमेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार में भुच्चो मंडी से गांव बीड़ तालाब वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार बहमन पुल पर पहुंची तो सामने से एक वाहन आया जिसे कार ड्राइव रहे उनके बेटे लबू कुमार ने रास्ता देने की कोशिश की पर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
नहर में कूदकर बचाई लोगों की जान
घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा नामक युवक, जो गौरी शंकर पदयात्रा कावड़ संघ का सदस्य है, ने कार को नहर में गिरते देखकर तुरंत अपना पिकअप ट्रक रोका और नहर में कूद गया। इतने में पास ही पीसीआर प्वाइंट के पुलिस कर्मचारी भी तुरंत नहर में कूद पड़े।
नहर में कूदे लोगों ने जब कार की खिड़कियां खोलने की कोशिश की तो पता चला कि नहर में गिरने के कारण कार लाक हो चुकी है, जिससे उसकी खिड़कियां खुल नहीं रही थीं।
किसी तरह कार का एक शीशा नीचे हुआ तो अंदर से एक हथौड़ी बाहर बचाव में जुटे लोगों को पकड़ाई गई। हथौड़ी से कार के शीशों को तोड़कर खिड़कियों को खोला गया और एक-एक करके सभी कार सवार बाहर निकल गए। कार में पांच बच्चे सवार थे। उनमें से एक छोटे बच्चे के शरीर में पानी चले जाने से पहले तो उसकी स्थिति गंभीर थी पर बाद में वह भी नॉर्मल हो गया।
जसवंत सिंह को किया जाए सम्मानित
15 अगस्त पर सम्मानित किए जाएंगे पुलिस कर्मी डूब रहे कार सवारों को बचाने के लिए नहर में कूदने वाले पुलिस कर्मचारियों में सीनियर कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह का जन्मदिन भी था। घटना के बाद बठिंडा के विधायक जगरूप गिल मौके पर पहुंचे जिन्होंने कार सवारों को बचाने वालों का आबार जताया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नहर में छलांग लगाकर परिवार के सदस्यों को बचाने वाले पुलिस कर्मचारियों को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जाएगा, इसके लिए वह डीसी से बात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।