‘गांव बिकाऊ है’ पोस्टर लगाने वाले पूर्व सैनिक के बेटे को SHO ने दी एनकाउंटर की धमकी, जानें क्या है मामला?
बठिंडा में गांव बिकाऊ है का पोस्टर लगाने वाले युवक को एसएचओ द्वारा एनकाउंटर की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह युवक लखबीर सिंह पूर्व सैनिक रणवीर सिंह का बेटा है जिनकी टांगें नशा तस्करों ने तोड़ दी थीं। धमकी के बाद लखबीर ने वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद एसएसपी ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। डीजीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में ‘गांव बिकाऊ है’ का पोस्टर मामला गंभीर होता जा रहा है। हैरान करने वाले घटनाक्रम में अब पीड़ित परिवार की सहायता करने के बजाय एसएचओ ने भाई बख्तौर में पोस्टर लगाने वाले युवक को एनकाउंटर करने की धमकी दी है।
यह युवक लखबीर सिंह उस पूर्व सैनिक रणवीर सिंह का बेटा है जिनकी दोनों टांगें नशा तस्करों ने तोड़ डाली हैं। धमकी के बाद युवक ने एक और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसएसपी ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है।
उधर, डीजीपी ने पटियाला में बताया कि मामले में एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत इस मामले की जांच के बाद एफआइआर दर्ज करें। इस मामले में दोनों पक्षों की बात की बारीकी से छानबीन की जा रही है ताकि मामले की पूरी असलियत पता चल सके। यह पूरा मामला उनके नोटिस में है, इस पर पहले से ही जांच की जा रही है।
इंटरनेट मीडिया पर डाली गई दूसरी वीडियो में पीड़ित युवक लखबीर सिंह ने बताया कि उसके पिता पूर्व सैनिक रणवीर सिंह गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे थे और उन्हें खेलों में अपना समय लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे लेकिन गांव के नशा तस्करों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें घेरकर लोहे के राड, कुल्हाड़ी व डंडे से पीट-पीटकर उनकी दोनों टांगें तोड़ डालीं।
पिता के साथ हुई घटना के बाद उसने निराश होकर यह कहते हुए कि उनका गांव भाई बख्तौर अब सुरक्षित नहीं रहा, उसने ‘गांव बिकाऊ है’ का पोस्टर गांव की दीवार पर लगाकर उसका वीडियो वायरल किया था। लखबीर ने बताया कि पोस्टर लगाए जाने के बाद कोटफत्ता थाने के एसएचओ मनीष कुमार उसके गांव भाई बख्तौर पहुंचे और उससे पूछा कि उसने यह पोस्टर क्यों लगाया है?
एसएचओ ने धमकाते हुए कहा कि पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल में डाल देगी और उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी। एसएचओ ने उसे पुलिस एनकाउंटर करने की धमकी दी। मामला तूल पकड़ते देख एसएसपी अमनीत कौंडल ने सोमवार देर रात लखबीर को फोन करके उसे आश्वासन दिया कि पुलिस उसके साथ है, वह डरे नहीं। बाद में नंदगढ़ थाने के एसएचओ संदीप सिंह भाटी लखबीर के पास पहुंचे।
भाटी की मौजूदगी में लखबीर ने एक और वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने कहा कि उसकी एसएसपी मैडम से बात हुई है जिससे वह संतुष्ट है। वह पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चलेगा। एसएसपी कौंडल व एसपी देहाती हीना गुप्ता ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल पूर्व फौजी रणवीर सिंह का हालचाल पूछा और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। पूर्व सैनिक के बेटे ने कहा-पुलिस मेरे पीछे पड़ी, मेरी चार महीने की बेटी का क्या होगा एसएचओ की धमकी के बाद लखबीर ने अपनी चार महीने की बेटी के साथ सोमवार देररात इंटरनेट पर भावुक वीडियो डाला।
वीडियो में एसएचओ का नाम लेते हुए उसने कहा कि पुलिस उसके पीछे हाथ धोकर पड़ी है और उसकी जान ले लेगी इसलिए यदि उसे कुछ होता है तो उसकी चार महीने की बेटी का ध्यान रखें। रोते हुए उसने कहा कि वह डर के मारे नहीं रो रहा है क्योंकि वह पूर्व फौजी का बेटा है, वह अपनी चार महीने की बेटी के लिए रो रहा है कि मेरे बाद इसका क्या होगा।
घायल पूर्व सैनिक से मिले कांग्रेसी विधायक परगट सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह नशा तस्करों द्वारा घायल किए गए पूर्व फौजी रणवीर सिंह का हालचाल जानने के लिए मंगलवार सुबह शहर के निजी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने रणवीर व उनके परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने ‘गांव बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाने वाले युवक को एसएचओ द्वारा दी गई पुलिस एनकाउंटर की धमकी की कड़ी निंदा की और एसएसपी बठिंडा को फोन कर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब अब पुलिस स्टेट बनता जा रहा है, अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाला समय बहुत खराब होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।