Bathinda Road Accident: ट्रक तले रौंदे जाने से पिता की हुई दर्दनाक मौत, बेटा भी घायल
गोनियाना रोड पर भाई कन्हैया चौक के समीप मलोट की ओर मुड़ रहे ट्रक के नीचे कुचले जाने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कूटी चालक बेटा घायल हो गया। घटना के बाद घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया ।

बठिंडा, जागरण संवाददाता । गोनियाना रोड पर भाई कन्हैया चौक के समीप मलोट की ओर मुड़ रहे ट्रक के नीचे कुचले जाने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक बेटा घायल हो गया।
घायल को तुरंत सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर यादविंदर कंग, मनिक गर्ग, नीरज सिंगला, सतनाम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की उपस्थिति में प्राथमिक कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति का शव भी पोस्टमार्टम के लिए संस्था द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
गोनियाना रोड से घर की ओर जा रहा था
मृतक की पहचान कश्मीर सिंह पुत्र निहाल सिंह (56) निवासी गांव जीवन सिंह वाला नजदीक पंजीग्राइयां के तौर पर हुई, जबकि घायल की पहचान स्वर्णजीत सिंह (17) पुत्र कश्मीर सिंह के तौर पर हुई। स्वर्णजीत अपने पिता कश्मीर सिंह को दिल्ली हार्ट अस्पताल से दवाई दिलाकर वापस गोनियाना रोड से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।