Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Road Accident: ट्रक तले रौंदे जाने से पिता की हुई दर्दनाक मौत, बेटा भी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 07:08 PM (IST)

    गोनियाना रोड पर भाई कन्हैया चौक के समीप मलोट की ओर मुड़ रहे ट्रक के नीचे कुचले जाने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कूटी चालक बेटा घायल हो गया। घटना के बाद घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया ।

    Hero Image
    ट्रक तले रौंदे जाने से पिता की हुई दर्दनाक मौत, बेटा भी घायल

    बठिंडा, जागरण संवाददाता ।  गोनियाना रोड पर भाई कन्हैया चौक के समीप मलोट की ओर मुड़ रहे ट्रक के नीचे कुचले जाने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक बेटा घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को तुरंत सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती 

    घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर यादविंदर कंग, मनिक गर्ग, नीरज सिंगला, सतनाम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की उपस्थिति में प्राथमिक कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति का शव भी पोस्टमार्टम के लिए संस्था द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

    गोनियाना रोड से घर की ओर जा रहा था

    मृतक की पहचान कश्मीर सिंह पुत्र निहाल सिंह (56) निवासी गांव जीवन सिंह वाला नजदीक पंजीग्राइयां के तौर पर हुई, जबकि घायल की पहचान स्वर्णजीत सिंह (17) पुत्र कश्मीर सिंह के तौर पर हुई। स्वर्णजीत अपने पिता कश्मीर सिंह को दिल्ली हार्ट अस्पताल से दवाई दिलाकर वापस गोनियाना रोड से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था।