बठिंडा पुलिस के CIA विंग की कार्रवाई, चार युवकों को दबोचा; 2 क्विंटल भुक्की बरामद
बठिंडा पुलिस की सीआईए विंग 2 ने एक कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार करके 2 क्विंटल भुक्की बरामद की है। पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों में से दो के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बेरोजगारी युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस की सीआईए विंग 2 ने एक कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर 2 क्विंटल भुक्की बरामद की है। कथित आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकड़े गए चारों आरोपित बेरोजगार हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों में से दो के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। यह ताजा मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि बढ़ती बेरोजगारी अब युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है। आए दिन राज्य में नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी जा रही है और इसमें बेरोजगार युवाओं की संलिप्तता बेहद चिंताजनक है।
वीरवार को स्थानीय सचिवालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी (जांच) जसमीत सिंह ने बताया कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान "युद्ध नशों के विरुद्ध" के तहत एसएसपी अमनीत कौंडल के दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए सीआईए स्टाफ-2 बठिंडा की टीम ने डीएसपी हरविंदर सिंह सरां के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर 200 किलो भुक्की बरामद की है।
एसपी ने बताया कि बीती 10 सितंबर को सीआईए स्टाफ-2 की टीम भुच्चो रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान गांव रूमीवाला के पास एक सफेद रंग की एलांट्रा कार (एचआर-26बीडब्लू-8155) को संदेह के आधार पर रोका गया, तलाशी लेने पर कार से 200 किलो भुक्की के आठ बोरे बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के मनोहरपुर निवासी जतिंदर (31), हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मिसरवाला निवासी रामजान शाह (28), हरियाणा के हिसार जिले के भैणी हमीरपुर निवासी विनोद (25) और हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदी निवासी जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे यह भुक्की राजस्थान से खरीदकर लाए थे।
यह खेप उन्हें बठिंडा और आसपास के जिलों में विक्रेताओं को बेचनी थी। एसपी ने बताया कि आरोपितों का पूरा विवरण खंगालने पर पता चला कि चारों युवक बेरोजगार थे। इनमें से जतिंदर के खिलाफ पहले से ही नारकोटिक एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है, और रामजान शाह के खिलाफ नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा विनोद और जोगिंदर सिंह के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा होने की संभावना है कि यह भुक्की कहां से खरीदा गया था और इसका असली खरीदार कौन है। यह भी पता लगाया जाएगा कि उनके गिरोह में और कितने व्यक्ति काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।