पुलिस ने जारी किया नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर
जिले में नशे से लगातार हो रही नौजवानों की मौतों को देखते हुए बठिडा पुलिस ने नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 91155-02252 जारी किया है। ...और पढ़ें

जासं, बठिडा :
जिले में नशे से लगातार हो रही नौजवानों की मौतों को देखते हुए बठिडा पुलिस ने नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 91155-02252 जारी किया है। इस नंबर पर नशा बेचने और करने वाले की सूचना दी जा सकती है। एसएसपी बठिडा अमनीत कौंडल ने बताया कि इस नंबर पर नशे का धंधा करने वाले और खरीदने वाले के अलावा नशा करने वाले की जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि जिले का कोई भी आम नागरिक अपने आसपास नशा तस्करी या करने वाले की फोटो-वीडियो बनाकर वाट्स एप पर भेजी जा सकती है। एसएसपी ने बताया कि नशा विरोधी हेल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा और नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अमनीत कोंडल ने जिले के लोगों से अपील कि पुलिस द्वारा जारी इस हेल्प लाइन पर नशा बेचने वालों की जानकारी दे, ताकि बठिडा जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर उनकी देखरेख में चलेगा। इस नंबर पर आने वाली हर काल को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके लिए एक अलग से टीम भी गठित की गई, जोकि केवल हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों को सुनेगी और आगे उसे संबंधित थानों से उसका निपटारा करवाकर उसकी पूरी रिपोर्ट हर रोज उन्हें सौंपी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।